हिंडनबर्ग रिपोर्ट (hindenburg Report) से हुए भारी नुकसान के बाद अब अडानी ग्रुप (Adani Group) डैमेज कंट्रोल (Damage Control) में लगा है. इसी कड़ी में अडानी ग्रुप ने कर्ज के भुगतान, कैश बचाने, कैपिटल एक्सपेंडीचर प्लान में कटौती और गिरवी रखे शेयरों (Shares) को छुड़ाने की प्लानिंग की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों ने बैंकों के पास एक्स्ट्रा शेयर (Extra Share) गिरवी रखे हैं और अब उन्हें ही छुड़ाने के लिए कंपनी ने योजना (Planning) बनाई है. फाइनेंशियल हेल्थ को फिर से दुरुस्त करने के लिए अडानी ग्रुप सामान्य ऑडिट के लिए बिग फोर' अकाउंटिग फर्मों की भी नियुक्ति कर रहा है. इससे पहले ग्रुप ने अमेरिका की दिग्गज लॉ फर्म वॉचटेल को भी हायर किया था.