Adani Group Airport UDF: अब अगर आप लखनऊ से फ्लाइट पकड़ेंगे, तो आपको ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अडानी ग्रुप के एयरपोर्ट ने यूजर्स डेवलपमेंट फीस (UDF) बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने इससे जुड़ी खबर प्रकाशित की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (LIAL) ने 1 अप्रैल 2023 से पार्किंग शुल्क और लैंडिंग शुल्क जैसे एयरोनॉटिकल चार्ज में "भारी" बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. शुल्क बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2025 तक जारी रहेगी. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अडानी ग्रुप चार्ज बढ़ाकर होने वाली कमाई से एयरपोर्ट को डेवलप करेगा.
TOI के अनुसार, अडानी ग्रुप ने हर डोमेस्टिक डिपार्चर के लिए UDF को ₹192 से बढ़ाकर ₹1025 (टैक्स छोड़कर) करने का प्रस्ताव दिया है. इंटरनेशनल डिपार्चर के लिए इस फीस को 1 अप्रैल, 2025 तक ₹561 से बढ़ाकर ₹2,756 (टैक्स छोड़कर) करने की योजना बनाई है.
ये भी देखे- Go First Unique compensation: एयरलाइन ने दिया अनोखा मुआवजा, एयरपोर्ट पर छूट गए थे 55 यात्री