Adani Group Statement on Bank Loans: अडानी समूह (Adani Group) ने 2022 में अपने कारोबार में तेजी से वृद्धि की है. दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) के अगुवाई वाले अडानी ग्रुप ने बैंकों (Adani Group Bank Loan) से भारी भरकम कर्ज लेने की बात पर सफाई दी है. अडानी ग्रुप ने बताया कि उसके नेट लोन की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. अडानी ग्रुप (Adani Group) ने कहा कि पब्लिक सेक्टर के बैंकों से लिए गए आधे से ज्यादा लोन को चुका दिया गया है.
अडानी ग्रुप ने भारी कर्ज में होने के बारे में आई क्रेडिटसाइट्स की रिपोर्ट के जवाब में 15 पेज का एक नोट जारी किया है, जिसमें ग्रुप ने बताया है कि उसकी कंपनियां लगातार लोन भरती रही हैं.
इसे भी देखें- Air Fare: फ्लाइट से मात्र 2000 में पहुंच जाएंगे दिल्ली से लखनऊ, इतना कम होगा किराया
आपको बता दें कि अडानी ग्रुप पर मार्च, 2022 तक 1.88 लाख करोड़ रुपये का ग्रास लोन और 1.61 लाख करोड़ रुपये का नेट लोन था. ग्रुप ने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 में उसकी कंपनियों के टोटल लोन में पब्लिक बैंकों से लिए गए कर्ज का रेशियो 55 फीसद पर था, लेकिन 2021-22 में यह घटकर टोटल लोन का सिर्फ 21 फीसद रह गया है.
आपको बता दें कि फिच समूह की फर्म क्रेडिटसाइट्स ने अगस्त माह में जारी एक रिपोर्ट में अडानी ग्रुप के भारी कर्ज में डूबे होने की बात कही थी. उसका कहना था कि समूह बड़े पैमाने पर कर्ज लेकर उस राशि का इस्तेमाल अपने बिजनेस के विस्तार और नए कारोबार को खड़ा करने में कर रहा है.
इसे भी देखें- Retirement Age in India: EPFO क्यों बढ़ाना चाहता है रिटायरमेंट की उम्र? इससे फायदा होगा या नुकसान