Adani Group Share Price: अडानी ग्रुप (Adani Group)की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल (huge jump) देखने को मिला है. सोमवार को मार्केट खुलते ही अडानी ग्रुप के चार स्टॉक, अडानी पावर (Adani Power) , अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 5 फीसदी की अपर सर्किट तक पहुंच गये , जबकि अडानी एंटप्राइजेज 13 फीसदी तक चढ़ गया. पिछले पांच दिनों की बात करें तो अडानी ग्रुप के एंटरप्राइजेज कंपनी के शेयर ने 90.12 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का ये स्टॉक 2,114.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है. अडानी के कंपनियों के स्टॉक में ये तेजी यूएस बेस्ड GQG पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी बेचने के बाद देखी जा रही है.
Mahindra ने उसी झरने के नीचे क्यों खड़ी की Scorpio N? वायरल वीडिया पर दिया जवाब
बता दें कि 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें अडानी समूह पर कई आरोप लगाए गए थे. हालांकि अडानी ग्रुप ने इस आरोप को झूठा बताया था. रिपोर्ट आने के बाद फर्म के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 60 हजार के पार था. वहीं निफ्टी 17750 के करीब करोबार कर रहे थे