Adani Group: बाजार में भारी नुकसान के बाद अडानी ग्रुप अब एक नई प्लानिंग के साथ आगे बढ़ने के बारे में विचार कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह ने अपने राजस्व ग्रोथ के लक्ष्य को घटा दिया (reduced the target of revenue growth) है और इसके साथ ये ग्रुप नए कैपिटल एक्सपेंडीचर (capital expenditure) की गति को भी धीमा करने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Adani row: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- अडानी मामले में सरकार की कोई भूमिका नहीं
ABP न्यूज की खबर के मुताबिक अडानी के समूह ने अब अगले वित्त वर्ष के लिए 15-20 फीसदी ग्रोथ का लक्ष्य बनाया है, जो कि पहले 40 फीसदी पर रखा गया था. इस तरह देखा जाए तो अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (American research firm Hindenburg) की रिपोर्ट आने के बाद ग्रोथ के लक्ष्य को घटाकर करीब आधा कर दिया गया है.