Adani Hindenburg Report: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर रोक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचे गौतम अडानी (Gautam Adani) का बड़ा झटका लगा है. देश की टॉप कोर्ट ने हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट को लेकर मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, उचित तर्क दें
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम मीडिया के खिलाफ कभी भी कोई निषेधाज्ञा जारी नहीं करने जा रहे हैं. अडानी के वकील ने जब इस मांग को सुप्रीम कोर्ट में दोहराया तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उचित तर्क दें और मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की बात ना करें.