Adani Power: जल्द ही पावर सेक्टर की इस कंपनी को खरीद सकते हैं अडाणी, 3,440 करोड़ रु. में होगी डील

Updated : Oct 23, 2023 11:47
|
Editorji News Desk

Adani Power New Deal: भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी के बिज़नेस एंपायर में एक और नई कंपनी शामिल होने वाली है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडाणी, पावर (Adani Power) जल्द ही दिवालिया हो चुकी कोस्टल एनर्जेन (Coastal Energen) का अधिग्रहण कर सकती है.  

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिवालिया हो चुकी कंपनी कोस्टल एनर्जेन के टेकओवर के लिए 18 राउंड की बोली लगाई गई जिसकी प्रकिया शुक्रवार दोपहर को शुरू हुई थी. अडानी पावर ने डिकी अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के साथ मिलकर ये बोली लगाई. Sherisha Technologies और जिंदल पावर की बोली भी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल में शामिल थीं. Sherisha Technologies ने बिडिंग प्रोसेस में हिस्सा नहीं लिया, वहीं, जिंदल पावर ने 19वें राउंड में काउंटर बिड नहीं डाला. अंतिम राउंड में अडाणी पावर ने डिकी अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के साथ मिलकर 3,440 करोड़ रुपये की बोली लगाई.

ये भी पढ़ें: इस विदेशी फर्म ने खरीदीं अडानी की दो कंपनियां, अडानी कैपिटल में रह गई सिर्फ 10% हिस्सेदारी

बता दें कि अडाणी पावर ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट सबमिट नहीं किया था, इसलिए उसने बाद में डिकी अल्टरनेटिव के साथ बोली लगाने के लिए जॉइंट रिजॉल्यूशन प्लान ऑफर किया था.

कोस्टल एनर्जेन दिवालिया होने के बाद कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी की प्रक्रिया में गई. कोस्टल एनर्जेन के पास तमिलनाडु में 600 मेगावाट के दो ऑपरेशनल पावर प्लांट्स हैं. कंपनी के पास तमिलनाडु जेनेरेशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन के साथ एक एक्टिव पावर पर्चेज एग्रीमेंट भी है, जो सितंबर 2028 तक के लिए है. कोस्टल एनर्जेन के लिए कर्मचारियों व विभिन्न कर्जदारों के 12,247 करोड़ रुपये के दावे स्वीकार किए गए थे. 

बता दें कि अडाणी पावर ने अभी इस बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी का दबदबा, दूसरे नंबर पर रहे गौतम अडाणी
 

 

Adani Group

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study