Gautam Adani: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Report of American research firm Hindenburg) आने के बाद अडानी समूह के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली थी. अडानी ग्रुप के शेयर प्राइस (adani group share price) पिछले 10 दिनों में आधे हो गए थे. उनकी नेटवर्थ गिरकर 58 अरब डॉलर (58 billion dollars)पर पहुंच गई थी.
Adani Transmisssion: अडानी ट्रांसमिशन ने तिमाही नतीजे का किया ऐलान, मुनाफे में 73% का उछाल
24 फरवरी से उठा तूफान अब संभलता दिख रहा है. दो दिनों में अडानी का नेटवर्थ यानी उनकी संपत्ति 58 अरब डॉलर से चढ़कर 63.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. तीन घंटे में अडानी की संपत्ति 7.31 फीसदी तक की बढोतरी हुई. वहीं फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट (list of real time billionaires) में भी गौतम अडानी 20 से 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बुधवार दोपहर 12 बजे तक अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 1987 रुपये को पार कर गया.