Adani Enterprises Stake Sale: अडानी एंटरप्राइज़ेज (Adani Enterprises), फॉर्च्यून ब्रैंड के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में 44 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. अगर ऐसा होता है तो कंपनी सिंगापुर के विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ जॉइंट वेंचर से अलग हो जाएगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप ये हिस्सेदारी बेचकर मिले पैसे का इस्तेमाल अपने कोर बिज़नस के लिए करना चाहता है.
बता दें कि अडानी एंटरप्राइज़ेज लिमिटेड के अडानी विल्मर में 2.7 अरब डॉलर के शेयर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी और उनका परिवार इस स्टेक सेल के बाद भी अडानी विल्मर में माइनॉरिटी स्टेक रख सकता है.
ये भी पढ़ें: इस विदेशी फर्म ने खरीदीं अडानी की दो कंपनियां, अडानी कैपिटल में रह गई सिर्फ 10% हिस्सेदारी
विल्मर इंटरनेशनल की भी अडानी विल्मर में 44 फीसदी हिस्सेदारी है. सिंगापुर के हेडक्वार्टर वाली अडानी इंटरनेशनल लिमिटेड के सह-संस्थापक कुओक खून होंग इस बिज़नस में अपनी हिस्सेदारी बनाए रख सकते हैं. कुओक खून होंग ने साल 1991 में इसकी स्थापना की थी.
अडानी विल्मर एक FMCG कंपनी है जो खाने का तेल, आटा, चावल, दाल और चीनी जैसे प्रोडक्ट ऑफर करती है. इसकी स्थापना 1999 में हुई थी. फिलहाल देश के 10 राज्यों में कंपनी के 23 प्लांट हैं. एडिबल ऑयल यानी खआने के तेल वाला फ्रॉच्यून ब्रांड कंपनी का फ्लैगशिप ब्रांड है. आमतौर पर फ्लैगशिप ब्रांड वे प्रोडक्ट/ सर्विस होते हैं जो मार्केट में सबसे ज्यादा बिकते हैं. बता दें कि जून तिमाही में कंपनी को 79 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी के मुताबिक, खाने के तेल की कीमत में कमी और हाई-कॉस्ट इंवेंट्री के कारण उसे ये नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: टेस्ला के नए CFO बने भारतीय मूल के वैभव तनेजा, इस यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई