SEBI: अगर आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. Demat अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने की समय सीमा 31 मार्च 2023 कर दी गई है. अगर आपने इस समय सीमा में नॉमिनेशन नहीं किया तो आपके Demat अकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा. मालूम हो कि शेयर बाजार को रेगुलेट करने वाली संस्था SEBI ने पहले ये सीमा 31 मार्च 2022 की थी, जिसे एक साल के लिए बढ़ाया गया था.
Campa Cola Relaunched: मार्केट में कैंपा-कोला की जोरदार वापसी...रिलायंस ग्रुप ने किया रीलॉन्च
DMAT खाते में नॉमनी जोड़ने के लिए जरूरी दिशानिर्देश
1: अपने Demat खाते में लॉग इन करें.
2: प्रोफाइल सेगमेंट के तहत 'माई नॉमिनी' पर नेविगेट करें, आपको नॉमिनी डिटेल पेज पर नेविगेट किया जाएगा
3: आप 'ऐड नॉमिनी' या 'ऑप्ट-आउट' चुन सकते हैं
4: नॉमिनी डिटेल भरें और नॉमिनी का आईडी प्रूफ अपलोड करें, डॉक्युमेंट अपलोड करने के बाद, 'पर्सेंटेज' में नामांकित शेयर दर्ज करें जिसे आप नॉमनी को आवंटित करना चाहते हैं
5: आधार OTP के साथ दस्तावेज़ पर ई-हस्ताक्षर करें