Carl Icahn Networth: अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अमेरिकी अरबपति और कॉर्पोरेट एक्टिविस्ट कार्ल इकान को निशाने पर लिया है. हिंडनबर्ग ने उनकी इन्वेस्टमेंट कंपनी इकान एंटरप्राइजेज एलपी (Icahn Enterprises LP) के खिलाफ रिपोर्ट जारी की है जिसमें आरोप लगाया है कि कंपनी ने डिविडेंड का भुगतान करने के लिए पोंजी स्कीम जैसे इकॉनमिक स्ट्र्क्चर का इस्तेमाल किया है. बता दें कि पोंजी स्कीम के तहत निवेशकों से कम रिस्क पर हाई रिटर्न का दावा किया जाता है.
इस रिपोर्ट के आने के बाद कार्ल इकान की संपत्ति में मंगलवार को एक दिन में ही 81,809 करोड़ रुपये (10 बिलियन डॉलर) से ज्यादा की कमी दर्ज की गई और इकान एंटरप्राइजेज एलपी के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट आई.
बता दें कि इससे पहले हिंडनबर्ग ने अडानी और ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक (Block Inc) को भी टारगेट किया था.