Elon Musk, Twitter को खरीदने के बाद, दुनिया की सबसे दिग्गज सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी Coca Cola को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. अपने हालिया ट्वीट में दुनिया के सबसे बड़े रईस एलोन मस्क ने, कोक खरीदने की बात कही है. मस्क का यह ट्वीट कारोबारी दुनिया में खासा वायरल भी हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Beer Price Hike : 'मदहोश' होना भी होगा महंगा, पुतिन की वजह से बढ़ेंगी बीयर की कीमतें!
गुरुवार को ट्वीट करते हुए मस्क ने लिखा कि, अब अगला मैं कोका कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें कोकीन डाल सकूं. इसके अलावा मस्क ने एक और ट्वीट भी किया है जो, फास्ट फूड कंपनी McDonald's को लेकर है. इस ट्वीट में मस्क ने लिखा है कि, मैं McDonald's को खरीदने जा रहा हूं, ताकी सारी Ice Cream मशीनों को फिक्स कर सकूं.
बता दें कि, Coca Cola दुनिया की सबसे फेमस सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी है. इस कंपनी की स्थापना साल 1886 में, अमेरिका के जॉर्जिया में हुई थी. 200 से ज्यादा देशों में कोका कोला कंपनी मौजूद है. कंपनी के दुनियाभर में करीब 900 से ज्यादा प्लांट हैं. 7 लाख कर्मचारी कंपनी में काम करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोका कोला की कुल नेट वर्थ 19.80 लाख करोड़ रुपये है.