आप में से कइयों ने कभी ना कभी KFC में बैठ कर लजीज चिकन व्यंजनों का लुत्फ जरूर उठाया होगा. लेकिन अब KFC ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसका भारतीय ग्राहकों में जम कर विरोध हो रहा है.
दरअसल KFC ने अपने ट्विटर हैंडल से कश्मीर को लेकर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिससे भारतीय आगबबूला हो गए हैं. इस पर बहुत से यूजर्स #BoycottKFC हैशटैग के साथ अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में फिर हाहाकार, एक हफ्ते भी नहीं रहा बजट का असर
आपको बता दें कि, KFC ने अपने ट्विटर हैंडल से पाकिस्तान में कश्मीर सॉलिडेरिटी डे (Kashmir Solidarity Day) पर एक पोस्ट डाला था. पोस्ट में लिखा था कि इस कश्मीर सॉलिडेरिटी डे पर हम उनके आजादी के अधिकार को लेकर साथ खड़े हैं.
KFC के इस पोस्ट के बाद भारतीय ग्राहक भड़क गए हैं और उसका बॉयकॉट कर रहे हैं. लोग सरकार से भी KFC पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. हालांकि KFC ने अपनी इस पोस्ट पर भारतीय ग्राहकों से माफी भी मांग ली है.
बता दें कि कश्मीर को लेकर कुछ ऐसा ही विवादित पोस्ट हुंडई के पाकिस्तान फ्रेंचाइजी ने भी डाला था, जिसके बाद हुंडई को माफी मांगनी पड़ी थी.