Elon Musk: अरबपति (Billionaire) एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है.ट्विटर (Twitter) के नए सीईओ (CEO) मस्क जल्दी ही अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं.एक ट्वीट के जरिए उन्होंने इस बात का खुलासा किया है.हालांकि ट्विटर यूजर्स (users) को ये जानकारी ज्यादा हैरान नहीं करेगी, क्योंकि उन्होंने ही इसके लिए वोट किया है. एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा है कि जैसे ही उन्हें कोई ऐसा 'मूर्ख' व्यक्ति मिल जाएगा जो इस पद को लेने के लिए योग्य लगेगा तो वो तुरंत इस्तीफा दे देंगे. इसके बाद वो केवल सॉफ्टवेयर को चलाएंगे और सर्वर टीम को देखेंगे.
Elon Musk: एलन मस्क ने लोगों से पूछा क्या मुझे Twitter से देना चाहिए इस्तीफा? जानिए यूजर्स का जवाब
आपको बता दें कि CNBC की एक रिपोर्ट सामने आयी थी जिसमें कहा गया था कि एलन मस्क इस समय काफी एक्टिव होकर ट्विटर के नए सीईओ की तलाश में हैं. दरअसल एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्विटर पोल किया था जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? इस पोल के जवाब में कुल 57.5 फीसदी यूजर्स ने एलन मस्क के पद से हटने के पक्ष में वोट किया था.