ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ‘Flipkart UPI’ सर्विस लॉन्च कर दी है.अभी ये सर्विस केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी की गई है. आगे चलकर इसे ios और अन्य यूजर्स के लिए भी शुरू किया जाएगा. UPI सर्विस को फ्लिपकार्ट और एक्सिस बैंक ने साथ मिलकर शुरू किया है.
आपको बता दे ,ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की यूपीआई सर्विस (Flipkart UPI Service) क्लाउड बेस्ड है. जिसमें एंड्रॉयड यूजर्स को कैशबैक, सुपर कॉइंस, ब्रांड वाउचर और माइलस्टोन बेनिफिट्स जैसे कई बेनिफिट दिए जाएंगे. जो ग्राहक फ्लिपकार्ट के जरिये शॉपिंग करते हैं. उनके लिए यह यूपीआई सर्विस लाभदायक साबित होगी. क्योंकि अभी तक भुगतान के लिए अन्य यूपीआई एप्लीकेशन की सहायता लेनी पड़ती थी. लेकिन अब सीधे फ्लिपकार्ट से ही भुगतान हो जाएगा.
फ्लिपकार्ट की यूपीआई सर्विस क्लाउड बेस्ड सर्विस है. जिसमें एंड्रॉयड यूजर्स को कैशबैक, ब्रांड वाउचर्स और माइलस्टोन बेनिफिट्स जैसे बेनिफिट दिए जाने की संभावना जताई गई है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ग्राहक अब खरीदारी करके अपने ही प्लेटफार्म से अब यूपीआई पेमेंट कर सकते है. खरीदारी करते वक़्त दूसरे प्लेटफार्म से पेमेंट करना पड़ता था अब ये ग्राहकों के लिए आसान हो जायेग.
फ्लिपकार्ट की यूपीआई सर्विस पेटीएम, अमेजन पे, गूगल पे और फोनपे जैसे यूपीआई सर्विस देने वाली कंपनी से सीधे टक्कर देगी.
फ्लिपकार्ट ने ऐसे समय पर यूपीआई सर्विस लांच की है जब आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ एक्शन ली है. इस मौके का कितना लाभ उठाएगी फ्लिपकार्ट यूपीआई सर्विस ये आने वाले समय में पता चलेगा फ्लिपकार्ट यूपीआई सर्विस से ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट किया जा सकेगा बिलों का भुगतान और करने की भी सुविधा मिलेगी.