तेलंगाना सरकार के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एलन मस्क को राज्य में टेस्ला कार (Tesla Car) की फैक्ट्री खोलने का ऑफर दिया है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जयंत पाटिल ने ट्वीट के जरिए टेस्ला के CEO एलन मस्क को कहा कि महाराष्ट्र पूरे देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है. हम आपको महाराष्ट्र की तरफ से आपके कारोबार को बढ़ाने के लिए पूरी मदद देंगे. महाराष्ट में हम आपको अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को स्थापित करने के लिए इनवाइट करते हैं. उन्होंने एलन मस्क के चैलेंजिंग वाले ट्वीट को रिप्लाई करते हुए ये बात कही.
दरअसल 12 जनवरी को CEO एलन मस्क से ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा था कि टेस्ला (Tesla) भारत में कब आ रही है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि उन्हें अभी भारत सरकार के साथ कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. मस्क के इसी ट्वीट के जवाब में सबसे पहले तेलंगाना के उद्योग मंत्री आगे आए. उन्होंने कहा कि,'भारत/तेलंगाना में टेस्ला को स्थापित करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए कंपनी के साथ साझेदारी करने में उन्हें खुशी होगी.
बता दें Tesla इस साल देश में अपनी इम्पोर्टेड कारों की बिक्री करना चाहती है, लेकिन कंपनी का कहना है कि भारत में टैक्स दुनिया के बाकि देशों से ज्यादा है.