मंगलवार को शेयर बाजार में रौनक लौटी. मंगलवार को सुबह के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा. आज सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर BSE इंडेक्स Sensex 413.98 अंकों की बढ़त के साथ 56,819.82 अंकों पर कारोबार करता दिखा.
यह भी पढ़ें: साल की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 1700 अंक से ज्यादा डूबा सेंसेक्स
वहीं उसी दौरान NSE इंडेक्स NIFTY भी 114.85 अंकों की बढ़त लेकर 16,957.65 अंक पर कारोबार कर रहा था. बता दें कि एक दिन पहले ही यानी सोमवार को कारोबार बंद होने पर शेयर मार्केट में साल 2022 की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी.
मंगलवार को सुबह के कारोबार के दौरान 9 बजकर 31 मिनट पर सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, विप्रो और टाइटन के शेयरों ने सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की, तो वहीं, NTPC, Axis Bank, ICICI Bank के शोयर नुकसान में रहे.