Pawan Hans sell: केंद्र सरकार ने हेलीकॉप्टर कंपनी पवन हंस (Pawan Hans) की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (Star9 Mobility Pvt Ltd) के बैकग्राउंड पर उठ रहे सवालों के बीच यह बड़ा कदम उठाया है. इससे पहले अप्रैल महीने में सरकार ने इस बिक्री पर मुहर लगाई थी.
ये भी देखें । Top Business News: SBI ने महंगा किया होम लोन, Adani ने जमाया अंबुजा और ACC सीमेंट पर कब्जा
मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (Star9 Mobility Pvt Ltd) द्वारा पवनहंस को खरीदने के लिए, सबसे बड़ी बोली लगाने के बाद इस पर सवाल उठने शुरू हो गए. दरअसल Almas Global Opportunity Fund स्टार9 मोबिलिटी के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक है. NCLT की कोलकाता बेंच ने 22 अप्रैल 2022 को एक आदेश में इस फंड पर पाबंदियां लगा दी थी. फंड ने इंसॉल्वेंसी रिज्यॉल्यूशन प्रोसेस में 568 करोड़ रुपये में कोलकाता की एक कंपनी ईएमसी लिमिटेड (EMC Ltd) को खरीदने की बोली लगाई थी. प्रोसेस में फंड की बोली को चुना गया था, लेकिन वह भुगतान करने में असफल रहा था.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
बता दें कि, एम्पावर्ड कैबिनेट समूह (Empowered Cabinet Group) ने 29 अप्रैल 2022 को हेलीकॉप्टर कंपनी में सरकार की 51 फीसदी हिस्सेदारी स्टार9 मोबिलिटी को बेचने की मंजूरी दी थी.