Layoffs 2022: दुनिया में मंदी की आहट अब महसूस होने लगी है. मेटा, ट्विटर और स्नेपचैट (Twitter and Snapchat layoffs) जैसी बड़ी कंपनियों में बड़े स्तर पर छंटनी के बाद, अब दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी छंटनी (Layoffs at Amazon) करने की योजना बना रही है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन कॉर्पोरेट (amazon corporate) और IT क्षेत्र में काम करने वाले करीब 10 हजार लोगों की छंटनी कर सकती है. ये छंटनी दुनिया भर में काम कर रहे कर्मचारियों में से की जाएगी. यानी अमेजन में काम करने वाले भारतीयों की नौकरी पर भी खतरा मंडरा रहा है. खबरों के मुताबिक उन यूनिट्स में छंटनी की योजना है, जो नई है और प्रॉफिट कमाने में कामयाब नहीं रही हैं.
Bengal TET List: ममता बनर्जी को 92, शुभेंदु अधिकारी को मिले 100 अंक, बंगाल में TET रिजल्ट पर बवाल
NYT की रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन में होने वाली ये छंटनी कॉर्पोरेट कर्मचारियों (layoff corporate employees) का करीब 3% है और कंपनी के कुल 1.5 मिलियन स्टाफ का 1% से भी कम है. अमेजन 1 हजार लोगों को पहले ही बाहर कर चुका है. एक के बाद एक बड़ी कंपनियों में हो रही छंटनी के बाद ये कहा जा सकता है कि दुनिया भर में मंदी का असर दिखना शुरू हो गया है.
Gujarat Election: कयासों पर लगा विराम, शाह ने बताया गुजरात के अगले CM का नाम