अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड (ATEL) ने एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है.इसका सीधा असर इसके शेयर प्राइस पर पड़ सकता है.
ये करार ई व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किया गया है, इसके लिए एमजी मोटर इंडिया और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के बीच MoU साइन किया है.इस MoU के मुताबिक, चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने और पहुंच बढ़ाने के लिए अदाणी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड आगामी MG डीलरशिप पर CC2 60 kW DC चार्जर स्थापित करेगी.
इसके अलावा इस पार्टनरशिप डील में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमिशनिंग, ऑपरेशंस और मेंटेनेंस को शामिल करते हुए एक व्यापक समाधान भी प्रदान करेगी.
Adani Total Gas Share Price में आज थोड़ी गिरावट है. NSE पर शेयर 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 977.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इसका मार्केट कैप 1,07,627.41 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें: Patanjali का विवादों से पुराना नाता, देखें Baba Ramdev की कंपनी के 3 बड़े विवाद