Car Gift to Employees : Google, Meta, Amazon जैसी नामचीन कंपनियां जहां छंटनी कर रही हैं, वहीं एक IT कंपनी ऐसी भी है जो इनाम में कर्मचारियों को कार गिफ्ट कर रही है. आपको शायद इस खबर पर यकीन न हो लेकिन ये 100 फीसदी सच है. अहमदाबाद की एक कंपनी ने अपने 13 कर्मचारियों को चमचमाती हुई नई गाड़ी देकर उनकी हौसला अफजाई की है.
अहमदाबाद की IT कंपनी त्रिध्या टेक (Tridhya Tech) ने हाल ही में अपनी स्थापना के 5 साल पूरे कर लिए. कंपनी ने अपनी तरक्की में जीतोड़ मेहनत करने वाले 13 कर्मचारियों को महंगी कार दी हैं. कंपनी के MD रमेश मारांड ने कहा कि कंपनी ने बीते 5 साल में जो कुछ हासिल किया है, वह कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है. उन्होंने कहा कि हम कमाए गए धन को कर्मचारियों के साथ बांटने में विश्वास करते हैं.
कंपनी में 7 साल से काम कर रहे ध्रुव पटेल ने कहा, 'आमतौर पर IT कंपनियों के कर्मचारी मौका मिलते ही, ज्यादा सैलरी के लिए 1-2 साल में जॉब स्विच कर लेते हैं, इसलिए कंपनी ने एक उदाहरण पेश किया है.
ये भी देखें- Delhi Night Life: दिल्लीवालों को दिवाली का 'गिफ्ट', खुलेंगे 24 घंटे होटल-रेस्टोरेंट समेत कई प्रतिष्ठान