Ahmedabad most affordable city in india: देशभर के टॉप 8 शहरों में रहने के हिसाब से अहमदाबाद सबसे किफायती शहर (Ahmedabad most affordable city) है. ये दावा रियल एस्टेट कंसल्टेंसी नाईट फ्रैंक (Real Estate Consultancy Knight Frank) द्वारा जारी अफोर्डेबिलिटी इंडेक्स में किया गया है. इस इंडेक्स के मुताबिक अहमदाबाद सबसे किफायती शहर बना हुआ है. ये इंडेक्स किसी शहर में मकान व अन्य संसाधन खरीदने की क्षमता पर आधारित है. इसका आंकलन मासिक किस्तों और एक परिवार की औसत आय के अनुपात पर किया जाता है. बता दें पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक भी अहमदाबाद ही सबसे किफायती शहर साबित हुआ था.
साल 2023 के अब तक के छह महीने के आंकलन में अहमदबाद का अनुपात शीर्ष आठ शहरों में सबसे कम था. जिसे 23 प्रतिशत दर्ज किया गया है. वहीं पुणे और कोलकाता का अफोर्डबिलिटी इंडेक्स 26 प्रतिशत (Kolkata's Affordability Index 26 percent) रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि ये औसत परिवारों की आय का वह अनुपात है जो EMI पर खर्च होता है.
इस इंडेक्स में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का अनुपात सबसे ज्यादा यानी 55 फीसदी है इसका मतलब है कि मुंबई शहर मकान और अन्य सुविधाएं खरीदने के मद्देनजर से काफी महँगी है. वहीं इसके बाद राजधानी दिल्ली का इंडेक्स 30 प्रतिशत और हैदराबाद का अफोर्डेबिलिटी इंडेक्स 31 प्रतिशत है.
रैंक की बात करें तो देश के प्रमुख आठ शहरों में अहमदाबाद पहला, कोलकाता दूसरा, पुणे तीसरा, चउथा चेन्नई, पांचवां बेंगलुरु, छठा दिल्ली सांतवां हैदराबाद और आठवां अस्थान मुंबई का है.