Air India Fly Sale: एयर इंडिया (Air India) ने अपने इंटरनैशनल पैसेंजर्स के लिए इस समय खास ऑफर लॉन्च किया हुआ है. एयर इंडिया के इस ऑफर का नाम फ्लाई एयर इंडिया सेल (Fly Air India Sale) है जिसके तहत एयर ट्रैवलर्स सस्ते फ्लाइट टिकिट्स का फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि ये ऑफर भारत से अमेरिका जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स की टिकट पर मिलेगा. इसमें इकोनॉमी और प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में चुनिंदा रूट्स पर टिकिट्स में काफी छूट मिलेगी.
फ्लाई एयर इंडिया सेल के तहत आप 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक टिकट बुक करा सकते हैं. बता दें कि आप 1 अक्टूबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान ही भारत से अमेरिका की यात्रा के लिए अपनी बुकिंग करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पायलट और क्रू मेंबर्स का परफ्यूम लगाना होगा बैन, जानें DGCA क्यों लागू कर सकता है ये नियम
एयर इंडिया के मुताबिक, भारत से अमेरिका जाने का एक तरफ यानी वन-वे की इकॉनमी क्लास का किराया 42,999 रुपये है और राउंड ट्रिप की टिकट 52,999 रुपये की मिलेगी.
एयर इंडिया के प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में एक पैसेंजर की वन-वे की टिकट 79,999 रुपये और राउंड ट्रिप की टिकट1,09,999 रुपये प्रति पैसेंजर है.
बेंगलुरू- सेन फ्रांसिस्को
मुंबई- सेन फ्रांसिस्को
मुंबई- न्यूयॉर्क
बता दें कि भारत-अमेरिका रूट पर 47 नॉन स्टॉप फ्लाइट्स ऑपरेट होती हैं. ये फ्लाइट नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू से अमेरिका के 5 शहरों - न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, वॉशिंगटन डीसी, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को तक जाती हैं.
ये भी पढ़ें: अब मैस्कॉट के रूप में दिखाई नहीं देंगे एयर इंडिया के बड़ी मूंछों वाले 'महाराजा'