कुछ दिनों पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस मैनेजमेंट ने बीमारी का कारण देकर छुट्टी पर जाने वाले केबिन क्रू को पद से बर्खास्त किया था. लेकिन अब एयरलाइन के सभी 25 बर्खास्त कर्मचारियों को बहाल करने पर सहमति बन गई है. इसके बाद केबिन क्रू मेंबर काम पर लौट आए है. कर्मचारियों के लौटने के बाद आज शुक्रवार से फ्लाइट कैंसिलेशन कम होने की संभावना है. रविवार तक 350 से 400 डेली फ्लाइट्स अपने तय शेड्यूल से उड़ाने की आशंका है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू कर्मचारियों ने गलवार शाम को सामूहिक रूप से बीमार होने की रिपोर्ट करना शुरू कर दिया था. इस वजह से अगले तीन दिनों में 175 उड़ानें रद्द कर दी गई थी. एयरलाइन ने बुधवार को 25 कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर जारी किया था. एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन ने गुरुवार को फंसे हुए यात्रियों की मदद के फ्लाइट्स मुहैया कराए.
कर्मचारियों और मैनेजमेंट के प्रतिनिधियों के बीच एक लंबी बैठक के बाद मुख्य श्रम आयुक्त (CLC) द्वारा संघर्ष विराम पर हस्ताक्षर किया गया. इसमें विमानन मंत्रालय ने गतिरोध को समाप्त करने के लिए दोनों पक्षों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस फैसले से समर ट्रैवल सीजन में यात्रियों की परेशानियां भी दूर होंगी.