इजरायल-हमास में जारी जंग के बीच एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी निर्धारित उड़ानों पर लगी रोक को दो नवंबर तक बढ़ा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी कि तेल अवीव के लिए उड़ानों को दो नवंबर तक सस्पेंड किया गया है. अहम ये है कि कंपनी ने सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए और वहां से कोई निर्धारित उड़ान को संचालित नहीं किया है.
बता दें कि Air India, तेल अवीव के लिए लिए हफ्ते में पांच फ्लाइट्स को ऑपरेट करता है. Air India की फ्लाइट्स Monday, Tuesday, Thursday, Saturday और Sunday को ऑपरेट होती है. हालांकि, ऑपरेशन अजय के तहत एयरलाइन ने कुछ चार्टर्ड फ्लाइट्स को ऑपरेट किया था जो तेल अवीव में फंसे भारतीयों नागरिकों को लेकर भारत पहुंची थी.
UP News: जागरण के मंच पर लड़की ने लगाए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, फिर जो हुआ...