टाटा ग्रुप की एयर इंडिया (Air India) ने 500 नए विमान (aircraft) खरीदने का ऑर्डर (order) दिया है, और इसी के साथ यह एविएशन इंडस्ट्री (Aviation industry) की अबतक की सबसे बड़ी डील (Deal) बन गई है.
ये भी पढ़ें: UP: पति से मिलने जेल पहुंची बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू अब खुद हिरासत में, जानें क्यों?
अगले हफ्ते तक कंपनी इस डील की आधिकारिक घोषणा (Announcement) कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय मैन्युफैक्चरर एयरबस और बोइंग को ये ऑर्डर दिया गया है.
इस ऑर्डर में 430 नैरोबॉडी और 70 वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट शामिल हैं, और इन्हें अगले सात से आठ वर्षों में डिलीवर किया जाएगा. इस डील के जरिए एयर इंडिया देश के अंदर कम फ्यूल पर चलने वाली एयरलाइंस के यूज को बढ़ाना चाहता है, ताकि आम लोगों के लिए टिकट सस्ता हो सके.