Air India Mascot Maharajah: जैसे ही आप एयर इंडिया (Air India) की वेबसाइट पर जाते हैं तो लाल रंग के कपड़े पहने और बड़ी-बड़ी मूंछों वाले मैस्कॉट महाराजा (Mascot Marajah) आपका स्वागत करते हुए नजर आते हैं जो आपको यात्रा से जुड़ी हर जानकारी प्रदान करते हैं. लेकिन अब ये महाराजा आपको मैस्कॉट के रूप में दिखाई नहीं देंगे. दरअसल एयर इंडिया महाराजा को दूसरी जगहों पर इस्तेमाल करेगी. यह सब कंपनी अपनी रीब्रांडिग के तहत करेगी.
इसके लिए महाराजा को एयरपोर्ट लाउंज (Airport Lounge) या प्रीमियम क्लासेज (Premium Classes) के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. उनके खड़े होने के तरीके को बदला जाएगा. हो सकता है कि नया महाराजा थोड़ा झुककर खड़ा हो.
इसके अलावा, एयर इंडिया के विमानों पर लाल और सफेद रंग के साथ बैंगनी रंग भी देखने को मिल सकता है. बता दें कि लाल और सफेद रंग एयर इंडिया की पहचान हैं. वहीं, बैंगनी रंग को विस्तारा के लिए शामिल किया जाएगा. गौरतलब है कि विस्तारा का एयर इंडिया के साथ मर्जर हो रहा है जो कि मार्च 2024 तक पूरा हो सकता है. एयरलाइन का एयरबस ए350 एयरक्राफ्ट पहला विमान होगा जिस पर लाल, सफेद और बैंगनी रंग शामिल किए जायेंगे.
मैस्कॉट महाराजा को बॉबी कूका ने 1946 ने डिजाइन किया था जो उस समय एयर इंडिया के कमर्शियल डायरेक्टर थे. उन्होंने 1946 में इसे बनाया था. ये तस्वीर एयर इंडिया की उस इमेज से मेल नहीं खाती है जो कंपनी प्रोजेक्ट करना चाहती है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब एयर इंडिया से अधिकतर बिजनेस ट्रैवलर और कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव्स (Corporate Executives) ट्रैवल करेंगे और महाराजा की बड़ी-बड़ी मूंछों और पगड़ी वाली इमेज इससे मेल नहीं खाती है. साथ ही किसी भी ग्लोबल मॉडर्न एयरलाइन का कोई मैस्कॉट नहीं है.
लंदन की कंसल्टेंसी फर्म फ्यूचरब्रांड (Futurebrand) को एयर इंडिया की रीब्रांडिंग के लिए हायर किया गया है. फ्यूचरब्रांड पहले अमेरिकी एयरलाइंस, ब्रिटेन की लग्जरी ऑटोमोबाइल ब्रांड बैंटले और साल 2012 के लंदन ओलंपिक की ब्रांडिंग पर काम कर चुकी है. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, ये नई ब्रांडिंग अगस्त में लोगों के सामने लाई जाएगी जिसका प्रचार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक समेत हर तरह के मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. प्रसून जोशी के मैक्केन वर्ल्डग्रुप को एडवरटाइज़िंग और मार्केटिंग के लिए नियुक्त किया गया है.
बता दें कि पिछले साल एयर इंडिया का कारोबार टाटा ग्रुप ने अपने हाथों में लिया था. जिसके बाद एयरलाइन अपनी रीब्रांडिंग, रीफर्बिशमेंट स्ट्रैटजी पर काम कर रही है. अभी खबर पर टाटा संस और एयर इंडिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Go First News: गो फर्स्ट की फ्लाइट जल्द होंगी दोबारा शुरू, टेस्ट फ्लाइट रही सफल