Air India: कभी 'महाराजा' के नाम से मशहूर रही एयर इंडिया अब अपने नए लोगों के साथ लोगों का विश्वास जीतने को तैयार है. दरअसल, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अपनी रिब्रांडिंग की है. इसके तहत कंपनी ने एयर इंडिया का ब्रांड कल, लोगो और मार्क भी चेंज कर दिया है.
खास बात यह है कि नए लोगो में लाल और सफेद रंग के साथ पर्पल रंग का भी इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने 10 अगस्त को एक ग्रांड इवेंट में एयर इंडिया का नया लोगो लॉन्च किया. इस दौरान टाटासंस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया अपने लिए लिए बिजनेस की जगह जूनून बताया.