Air India इस हफ्ते 27 जनवरी को Tata Group को सौंप दी जाएगी. इस मामले से जुड़े लोगों के मुताबिक Air India के विनिवेश की बाकी बची हुई औपचारिकता अगले कुछ दिनों में पूरी होने की उम्मीद है.
Air India के स्टाफ को एक मेल में कंपनी के डायरेक्टर फाइनेंस विनोद हेजमादी ने कहा है कि, Air India की बैलेंस शीट बंद कर दी गई है ताकि Tata इसकी समीक्षा कर सके. Tata Group ने 8 अक्टूबर को Air India की बिडिंग जीती थी.
यह भी पढ़ें: जल्द हकीकत बनेगी Flying Car, स्लोवाकिया ने जारी किया Flying Certificate
जिसके बाद Air India को Tata Group की होल्डिंग कंपनी टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया गया था. Air India-Tata Group की यह डील 18,000 करोड़ रुपये में हुई थी.
सरकारी सूत्रों के मताबिक, Air India के विनिवेश में देरी से पीएमओ नाराज है. इसके विनिवेश के बाद सरकार की तरफ से कहा गया था कि एयर इंडिया के अधिग्रहण से जुड़ी औपचारिकताओं को दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसमें काफी देर हो चुकी है.