एयर इंडिया (Air India)ने हाल ही में अबतक की सबसे बड़ी डील पूरी करते हुए 470 विमानों का ऑर्डर अमेरिकी फर्म बोइंग (American firm Boeing) को दिया था. अब इन विमानों को चलाने के लिए कंपनी ने वैकेंसी निकाली है. 470 विमान को चलाने के लिए 6,500 पायलटों (pilots)की आवश्यकता है. पीटीआई(PTI) की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया आने वाले समय में अपने बेडे में और 370 विमान जोड़ सकती है. ऐसे में कुल 840 विमान एयर इंडिया के खरीदने की संभावना है.
ये भी देखे:iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत !
Air India ने निकाली भर्ती
टाटा ग्रुप(Tata Group) की एयरलाइंस एयर इंडिया की ओर से बोइंग को दी गई यह किसी भी एयरलाइन द्वारा सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है. अब इन विमानों को चलाने के लिए बड़े पैमाने पर पायलट और अन्य कर्मचारियों की भर्ती की जा सकती है. अभी एयर इंडिया के पास 1,600 पायलट हैं, जो 113 एयरक्रॉफ्ट का संचालन करते हैं.
ये भी पढे: एम्स ऋषिकेश से टिहरी गढ़वाल तक दवा को पहुंचाने के लिए ड्रोन ने भरी उड़ान