सरकारी विमानन कंपनी Air India आज से पूरी तरह प्राइवेट हो जाएगी. आज यानी 27 जनवरी के दिन Air India, Tata Group को सौंप दी जाएगी.
बता दें कि Air India की स्थापना 1932 में Tata Group के तत्कालीन अध्यक्ष सर दोराबजी टाटा के द्वारा 2 लाख रुपये की पूंजी के साथ Tata Airlines के तौर पर की गई थी.
यह भी पढ़ें: किसान के अपमान पर सख्त हुए Anand Mahindra, दिया एक्शन लेने का वादा
उस समय ये एयर लाइन ने वाया अहमदाबाद और बॉम्बे, कराची से मद्रास के बीच साप्ताहिक एयरमेल सेवा देती थी. साल 1933 में Tata Airline ने पहली यात्री उड़ान भरी थी. 1946 में, टाटा संस के विमानन प्रभाग को एयर इंडिया के रूप में सूचीबद्ध किया गया था और 1948 में, एयर इंडिया इंटरनेशनल को यूरोप के लिए उड़ानों के साथ लॉन्च किया गया था.
हालांकि 1948 में ही भारत सरकार ने एयरलाइन में 49 फीसदी हिस्सेदारी को खरीदा था, और 1953 में JRD Tata से इस एयर लाइन का अधिग्रहण किया था. लेकिन JRD Tata 1977 तक एयरलाइन के शीर्ष पद पर बने रहे.
अब सरकार ने लगातार बढ़ते घाटे और कर्ज के चलते एयर इंडिया को बेचने का फैसला किया गया था. बीते साल 8 अक्टूबर को टाटा समूह ने इसकी बोली को जीता था. उस वक्त रतन टाटा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, JRD Tata को खुशी हुई होगी कि, एयर इंडिया घर वापस आ रही है.