Air India: एयर इंडिया को मिलेंगे 470 विमान, एयरबस-बोइंग के साथ फरवरी से चल रही डील हुई फाइनल

Updated : Jun 21, 2023 12:22
|
Editorji News Desk

Air India: टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एअर इंडिया (Air India) ने एयरबस (Airbus) और बोइंग (Boeing) के साथ 470 नए विमान खरीदने के लिए पर्चेजिंग एग्रीमेंट (Purchasing Agreement) पर साइन किए हैं. इन एयरक्राफ्ट्स को खरीदने के लिए एयर इंडिया 70 बिलियन डॉलर यानी 5.74 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी.

बता दें कि एयर इंडिया ने इस साल फरवरी में अपनी फ्लीट और नेटवर्क का विस्तार करने के लिए एयरक्राफ्ट का ये ऑर्डर दिया था. इसमें एयरबस को 250 एयरक्राफ्ट और बोइंग को 220 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर शामिल है. बता दें कि एयरबस फ्रांस की और बोइंग अमेरिका की कंपनी है.

एअर इंडिया के इस ऑर्डर में 140 एयरबस A320neo, 70 एयरबस A321neo और 190 बोइंग 737MAX नैरोबॉडी और 34 A350-1000, 6 A350-900, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 10 बोइंग 777X वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट शामिल हैं.

एअर इंडिया के इस ऑर्डर में से एयरबस A350 इस साल के आखिर तक सर्विस में शामिल हो जाएंगे, बाकी विमान मिड 2025 तक आएंगे. एअर इंडिया ने अपने फ्लीट और नेटवर्क में तेजी लाने के लिए पहले ही लीज पर लिए गए 11 B777 और 25 A320 विमानों की डिलीवरी लेना शुरू कर दिया है.

इस डील पर साइन करने वाले एयर इंडिया के एमडी-सीईओ कैंपबेल विलसन ने कहा कि, विमानों के फ्लीट के रिन्यूअल और विस्तार करने की महत्वाकांक्षी योजना के जरिए अगले पांच वर्षों में एयर इंडिया अपने सभी नेटवर्क रूट्स में सबसे ड्यादा एडवांस्ड और सबसे कम ईंधन की खपत करने वाले विमानों को ऑपरेट करने वाली एयरलाइंस होगी. 

 

AIR INDIA

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study