भारतीय एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) में एक और प्राइवेट एयरलाइन ने अपना कदम रखा है. अकासा एयर की शुरुआत रविवार को हो गई. इसकी पहली फ्लाइट को उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अकासा एयर (Akasa Air) देश के मशहूर निवेशक और स्टॉक ब्रोकर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन कंपनी है. सिंधिया ने अकासा एयर की पहली कमर्शियल फ्लाइट को मुंबई से अहमदाबाद (Akasa air first commercial flight) के लिए रवाना किया. इस मौके पर राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि दुनिया में ऐसा कहीं संभव नहीं कि किसी एयरलाइन को शुरू करने का विचार 12 महीने में ही धरातल पर उतार दिया जाए.
अकासा ने किया ट्वीट
अपनी पहली फ्लाइट के रवाना होने पर अकासा एयर ने ट्विटर पर लिखा, "आपको आकाश में देखने के लिए हम और इंतजार नहीं कर सकते! #ourFirstAkasa"/ इस ट्वीट में अकासा ने एक वीडियो भी शेयर किया. इस बीच जेट एयरवेज (Jet Airways) ने अकासा एयर को बधाई दी, जिस पर अकासा ने लिखा, "एक टन धन्यवाद."
Viral Video: हेलीकॉप्टर पर लटक कर यूट्यूबर ने लगाए हैरतअंगेज पुल-अप, वीडियो हुआ वायरल
जल्द इन रूट्स के लिए मिलेंगी फ्लाइट
अकासा की पहली फ्लाइट ने मुंबई-अहमदाबाद रूट (Mumbai-Ahmedabad Flight) पर उड़ान भरी है. इसके अलावा एयरलाइन 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि और 19 अगस्त से बेंगलुरु-मुंबई रूट पर भी अपनी सेवाएं शुरू करेगी. वहीं, 15 सितंबर से चेन्नई और मुंबई के बीच डेली फ्लाइट शुरू होने जा रही है.
UP NEWS: कोर्ट से सजा की फाइल लेकर मंत्री जी 'फरार', कहा- तबीयत ठीक नहीं