Akasa Air Pilots Resign Crisis: हाल ही में लॉन्च हुई एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) बंद होने की कगार पर है. दरअसल एयरलाइन के 43 पायलटों ने अचानक इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद कंपनी को सितंबर में हर दिन 24 फ्लाइट्स को कैंसल करना पड़ रहा है. कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में जानकारी दी है कि पायलटों के इस्तीफा देने के बाद उसे अपना ऑपरेशन बंद करना पड़ सकता है.
बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन के वकील ने जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा से कहा कि एयरलाइन से इस्तीफा देने वाले वाले पायलटों ने अनिवार्य नोटिस अवधि पूरी नहीं की है जिस वजह से अकासा एयर को हर दिन कई फ्लाइट्स कैंसिल करना पड़ा है. नियमों के मुताबिक फर्स्ट ऑफिसर्स के लिए नोटिस पीरियड 6 महीने और कैप्टन के लिए 1 साल है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अकासा के एक ऑफिसर ने राइवल ग्रुप को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि पायलटों का नोटिस पीरियड सर्व किए बिना जाना अनैतिक है.
बता दें कि एयरलाइन उन पायलटों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही है जिन्होंने नोटिस पीरियड सर्व किए बिना कंपनी छोड़ दी है. इसके साथ ही फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से रेवेन्यू को जो नुकसान हुआ है, उसके मुआवजे के रूप में करीब 22 करोड़ रुपए की मांग की है.
अकासा रोज़ाना 120 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है. अगस्त में उसे 700 उड़ानें कैंसिल करनी पड़ी थीं। इस महीने भी 600-700 फ्लाइट कैंसिल हो सकती हैं. बता दें कि अकासा एयर 7 अगस्त 2022 को लॉन्च हुई थी.
ये भी पढ़ें: जयपुर, अहमदाबाद से आगरा जाना हुआ आसान, हर दिन मिलेगी फ्लाइट, ये एयरलाइन ऑफर करेगी सर्विस