Akshaya Tritiya Muhurat : हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के पर्व का विशेष महत्व माना जाता है. हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. अक्षय तिथि जैसे कि इसके नाम से स्पष्ट होता है कि ऐसी तिथि जिसका क्षय न हो सके. पुराणों में माना जाता है अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और कुबेर देव की विशेष पूजा-आराधना की जाती है. अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी से बने आभूषणों की खरीदारी करना बहुत ही शुभ होता है. इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई, शुक्रवार को है. ऐसे में आइए जानते हैं अक्षय तृतीया की शुभ तिथि, महत्व और खरीदारी का शुभ मुहूर्त.
हिन्दू पंचांग के अनुसार 10 मई को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगी. वहीं इस तिथि का समापन 11 मई को रात 2 बजकर 50 मिनट पर होगा, इसलिए उदयातिथि के आधार अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी
हिन्दू परंपरा में अक्षय तृतीया के मौके पर खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इस तिथि पर सबसे ज्यादा सोने-चांदी से बने आभूषणों की खरीदारी की जाती है. इस वर्ष 10 मई को अक्षय तृतीया है और सुबह 05 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक सोने-चांदी समेत अन्य चीजों की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त है.