BSE Market Capitalisation: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में मतदान हो गए है. मतदान में वोट प्रतिशत में गिरावट के चलते मई महीने के दूसरे हफ्ते में शेयर बाजार में बहुत तेज गिरावट देखने को मिली थी. उसके बाद 13 मई 2024 को गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया जिससे बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट मिला और कुछ दिनों के अंदर बाजार में तेजी देखने को मिली. छह दिनों में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 19 लाख करोड़ रुपये का भारी भरकम इज़ाफ़ा देखने को मिला है.
शनिवार 18 मई 2024 को बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 412.35 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक हाई पर जाकर क्लोज हुआ है. जबकि 10 मई, 2024 को लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 393.34 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है. यानि केवल पिछले हफ्ते के छह कारोबारी सत्र में 19.01 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप में उछाल देखने को मिला है.
मार्केट कैप में उछाल का क्रेडिट मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में उछाल को जाता है. निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में 2350 अंकों का उछाल देखने को मिला है और निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 51,870 अंकों पर क्लोज हुआ है और 52,000 के ऐतिहासिक आंकड़े को छूने के कगार पर है. निफ्टी के स्मॉल कैप स्टॉक्स के इंडेक्स निफ्टी स्मॉलकैप 100 में भी 900 अंकों का उछाल देखने को मिला है.