Google to slow down hiring for 2022 : अल्फाबेट की कंपनी गूगल इस साल अपनी बहाली की रफ्तार को कम करने जा रही है. दरअसल कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने कंपनी के कर्मचारियों को ईमेल के जरिए कहा है कि साल 2022 और 2023 में कंपनी का फोकस सिर्फ इंजीनियरिंग,टेक्नीकल एक्सपर्ट और अहम पदों पर बहाली पर होगा. इसलिए कंपनी में बहाली प्रक्रिया धीमी रहेगी. उन्होने कहा है कि आनेवाले महीनों में संभावित मंदी को देखते हुए कंपनी ने ये फैसला किया है.
ये भी पढ़ेे:High Speed Train: ...जब भारतीय पटरियों पर 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
सुंदर पिचाई ने अपने ईमेल की शुरुआत ही अनिश्चित वैश्विक आर्थिक को देखते हुए मंदी की संभावना को ध्यान में रखते हुए की है. सुंदर पिचाई ने कहा है कि कंपनी की आगे की यात्रा में हमें और अधिक उद्यमशील होने की जरूरत है साथ ही सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा फोकस रहने की जरूरत है.