ऑल्टो (Alto) और वैगनार (Wagon R) जैसी फैमिली कारें अब सड़कों से गायब हो सकती हैं. क्योंकि भारत की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इन कारों को बनाना बंद कर सकती है.
इस बात के संकेत खुद मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव (R C Bhargava) ने दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर ये कारें सरकारी नीतियों पर खरी नहीं उतरेंगी तो कंपनी इनका उत्पादन बंद करने से नहीं झिझकेगी. आरसी भार्गव ने कहा कि सभी कारों में 6 एयरबैग (Airbags) अनिवार्य हो जाने से ये वाहन काफी महंगे हो जाएंगे और आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें| Google News: गूगल यूजर्स को बड़ा झटका; नहीं कर पाएंगे इस सर्विस का इस्तेमाल
दरअसल, देश में रिकॉर्ड सड़क हादसों को लेकर सरकार सेफ्टी नियमों को कड़ा कर रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कारों में 6 एयरबैग्स (Airbags) अनिवार्य करने का फैसला लिया है. इसके साथ स्वदेशी सेफ्टी मानक भारत एनकैप (Bharat NCap) का भी ऐलान कर दिया है.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बार फिर से दोहराया है कि अगर 6 एयरबैग्स अनिवार्य किए गए तो वह छोटी कारें बनाना बंद कर देगी.