Car Seat Belt Alarm Stopper Clips: अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां (E-commerce Companies) अब कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप जैसे उपकरण नहीं बेच पायेंगी. सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनियों को इनकी बिक्री रोकने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), मीशो (Meesho), स्नैपडील (Snapdeal) और शॉपक्लूज (Shopclues) जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने 13,118 सीटबेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप (Seat Belt Alarm Stopper Clips) को डिलिस्ट कर दिया है. CCPA ने कहा कि इन क्लिप को बेचना कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन है. ये क्लिप सीट बेल्ट न पहनने पर बजने वाले अलार्म की साउंड को रोकते हैं जिससे कार पैसेंजर्स की सेफ्टी से समझौता होता है.
बता दें कि अमेजन ने लगभग 8,095 और फ्लिपकार्ट ने लगभग 5,000 और मीशो ने करीब 21 सीटबेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.