Amazon layoff: बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद, अमेज़न ने फिर से कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. लागत में कटौती करने के लिए, अमेज़न ने अपनी फार्मेसी बिज़नेस यूनिट (Pharmacy Business Unit) से कई कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया है.
अमेज़न ने सीएनबीसी को बताया कि अमेज़न फार्मेसी डिवीजन से कुछ स्टाफ मेंबर्स को जॉब से निकालने का फैसला लिया गया है. अमेज़न कुछ समय से क्वालिटी और एफिशिएंसी के लिए प्रोसेस को बेहतर बनाने और कस्टमर एक्सपीरियंस (Customer Experience) में सुधार करने के चलते अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है.
अमेज़न के प्रवक्ता ब्रैड ग्लासर ने कहा कि कंपनी ने फार्मेसी सेक्शन के अंदर रिसोर्सेज को एडजस्ट करने का फैसला लिया है.
बता दें कि अमेज़न ने अभी ये खुलासा नहीं किया है कि छंटनी से कितने कर्मचारी प्रभावित होंगे.
ये भी पढ़ें: भारतीय स्टार्टअप्स में भी जारी छंटनी, 2022 से अब तक 25,000 से ज्यादा लोगों की गई नौकरी
इस साल ही अमेज़न ने पहले ही बड़े पैमाने पर छंटनी की है. कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने पहले 18,000 लोगों को नौकरी से निकाला था, जिसके बाद 9,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया. मई में, भारत में अमेज़न वेब सर्विसेज (AWS), ह्यूमन रिसोर्स (HR) और सपोर्ट फंक्शन (Support Function) सहित अलग-अलग बिज़नेस सेक्टर्स में 500 कर्मचारियों को निकाला था.
बता दें कि अमेज़न अकेली कंपनी नहीं है जो अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में 275 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जिसमें 10,000 ऐसे लोग भी शामिल हैं जिन्हें साल की शुरुआत में नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया था.
ये भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट में फिर हो रही छंटनी, इन विभागों से निकाले जायेंगे कर्मचारी, जानें