Amazon Prime Day sale: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में अपनी प्राइम डे सेल की घोषणा कर दी है. यह सेल 15 जुलाई को रात 12 बजे से 16 जुलाई तक चलेगी. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और होम एप्लायंसेज जैसे कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर मिलेंगे.
बैंक ऑफर्स की बात करें तो अपकमिंग सेल में आईसीआईसीआई बैंक डेबिट/ क्रेडिट कार्ड और एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही अमेजन के प्राइम मेंबर्स को Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें 300 रुपये कैशबैक और 2,200 रुपये के रिवार्ड्स शामिल हैं. वहीं नॉन-प्राइम मेंबर्स को 200 रुपये कैशबैक और 1,800 रुपये के रिवार्ड्स और 3 महीने तक फ्री प्राइम मेंबरशिप शामिल है.
अमेजन सेल के प्रिव्यू पेज से पता चलता है कि OnePlus 11R 5G, एपल आईफोन 14, सैमसंग गैलेक्सी S20 FE, iQOO 11 5G, Redmi 12C, सैमसंग गैलेक्सी M33 5G, Realme Narzo N53, वनप्लस 11 5G, रेडमी नोट 12 5G, लावा ब्लेज़ (Lava Blaze) 5G, टेक्नो स्पार्क 9, Oppo A78 5G जैसे फोन पर डिस्काउंट दिया जाएगा. बता दें कि इस सेल के दौरान कई नए लॉन्च हुए फोन पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा. बता दें कि वनप्लस नॉर्ड 3 5जी फोन 5 जुलाई को और सैमसंग गैलेक्सी M34 5जी 7 जुलाई को भारत में सेल से पहले लॉन्च हो रहे हैं.
वहीं, स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट डिस्प्ले और फायर टीवी प्रोडक्ट्स पर 55 प्रतिशत तक छूट मिलेगी . वहीं, ईयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और वॉच पर 75 फीसदी तक डिस्कउंट मिल सकता है.
प्राइम मेंबर्स को देश के 25 शहरों में ऑर्डर वाले दिन या अगले दिन तक डिलीवरी मिलेगी. वहीं टियर 2 शहरों से प्राइम मेंबर्स को 24 से 48 घंटे के अंदर डिलीवरी की जाएगी.