Amazon Investment: अमेजन की Amazon Web Services ने 2030 तक भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 12.7 अरब डॉलर (1.05 लाख करोड़ रु.) का निवेश करने का ऐलान किया है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि भारत में क्लाउड सर्विसेज (Cloud Services) की मांग तेजी से बढ़ रही है. डेटा सेंटर के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश से भारत में हर साल औसतन 1,31,700 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसमें कंस्ट्रक्शन (Construction), इंजीनियरिंग, फैसिलिटी मेंटनेंस (Facility Maintenance), टेलीकॉम (Telecom) और अन्य सेक्टर के जॉब शामिल हैं जो भारत में डेटा सेंटर सप्लाई चेन का हिस्सा बनेंगे.
अमेजन वेब सर्विसेज के भारत में दो डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर हैं – AWS एशिया पैसिफिक (मुंबई) रीजन, जो कि 2016 में लॉन्च हुआ था और AWS एशिया पैसिफिक (हैदराबाद) रीजन, नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था.