Amazon 2000 Rupee Notes: अगर आपके पास अभी भी 2,000 का नोट है और चाहते हैं कि आप उसे एमेज़ॉन (Amazon) से ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करते समय कैश ऑन डिलीवरी (Cash on Delivery) के वक्त भुना लेंगे तो रुकिए. ये खबर पढ़िए. दरअसल अमेज़न ने 2,000 रुपए के नोट को मंज़ूर करने संबंधी नए नियम लागू किए हैं. एमेज़ॉन ने कहा है कि वे 19 सितंबर से कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) पेमेंट और कैशलोड के लिए 2,000 के नोट (2000 Rupee Note) को कैश के रूप में लेना बंद कर देंगे.
एमेज़ॉन मौजूदा समय में 2,000 रुपये का करेंसी नोट स्वीकार कर रहा है. एमेज़ॉन ने आगे कहा कि यदि प्रोडक्ट किसी थर्ड पार्टी कूरियर पार्टनर के जरिए डिलीवर किया जाता है तो 2000 रुपये का नोट मंज़ूर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ब्लू डार्ट ने अपनी प्रीमियम सर्विस 'डार्ट प्लस' का नाम बदलकर किया 'भारत डार्ट'
दरअसल, 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 के नोटों को सर्कुलेशन से हटाने का फैसला किया था. लोगों को 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक में डिपॉज़िट करने या बदलने का समय दिया है.
आरबीआई ने कहा था कि सर्कुलेशन में मौजूद 2000 रुपये के नोटों में से 50 फीसदी नोट वापसी के ऐलान के 20 दिनों के भीतर बैंकों में वापस आ गए थे. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 25 जुलाई को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा था कि रिजर्व बैंक द्वारा 19 मई को इन्हें वापस लेने की घोषणा के बाद 30 जून तक भारतीय बैंकों को 2.72 ट्रिलियन वैल्यू के 2,000 बैंक नोट प्राप्त हुए. आरबीआई के मुताबिक, सर्कुलेशन में मौजूद 2,000 रुपये के 76 फीसदी नोट या तो बैंकों में जमा हो गए हैं या एक्सचेंज कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: आरबीआई का बड़ा फैसला, बैंकों ने ग्राहकों को दस्तावेज समय पर नहीं लौटाए तो भरना पड़ेगा जुर्माना