Ambani Vs Adani: पिछले एक-डेढ़ साल से भारत के दो सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच नंबर वन पोजिशन को लेकर काफी खींचातानी नज़र आ रही है. कभी मुकेश अंबानी शीर्ष पर पहुंच जाते हैं तो कभी गौतम अडानी. अभी हाल फिलहाल की बात करें तो गौतम अडानी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे, लेकिन कुछ ही दिनों के भीतर मुकेश अंबानी ने अपना रुतबा फिर से हासिल कर लिया है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी अभी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. सोमवार 8 जनवरी की सुबह इंडेक्स पर मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 97.5 बिलियन डॉलर थी. वहीं, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 94.5 अरब डॉलर है. इसके साथ ही दुनिया में अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर और गौतम अडानी 14वें नंबर पर हैं.
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में बीते 24 घंटे में 3.09 बिलियन डॉलर की बड़ी गिरावट आई है. अब गौतम अडानी की नेटवर्थ कम होकर 94.5 बिलियन डॉलर पर आ गई है.
फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट की बात करें तो मुकेश अंबानी की मौजूदा नेटवर्थ 100.9 बिलियन डॉलर है और वह दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं गौतम अडानी 78.2 बिलियन डॉलर की टोटल नेटवर्थ के साथ लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं.
ये भी देखें: सबसे अमीर भारतीय की रेस में गौतम अडानी फिर मुकेश अंबानी से आगे