Ambuja Cement: गौतम अडाणी की सीमेंट बनाने वाली कंपनी अंबुजा सीमेंट अब ग्रीन एनर्जी (Green Energy) के सेक्टर में निवेश करने जा रही है. कंपनी की ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर 6000 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है. कंपनी ये निवेश गुजरात में 600 मेगावाट का सोलर पावर (Solar Power), 150 मेगावाट विंड एनर्जी प्रोडक्शन और राजस्थान में 250 मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट्स पर करेगी.
अंबुजा सीमेंट ने आज यानी सोमवार (18 दिसंबर) को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात का ऐलान किया है. फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी यह निवेश 2026 तक करेगी. इस निवेश से ग्रीन एनर्जी का प्रोडक्शन कॉस्ट करीब 20 फीसदी तक कम होकर ₹6.46/यूनिट से ₹5.16/यूनिट रह जाएगा.
अंबुजा सीमेंट के अलावा अडाणी ग्रुप की फर्म- अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) और ACC लिमिटेड ने साल 2050 तक नेट ज़ीरो कार्बन एमिशन का टारगेट रखा है. पिछले हफ्ते अडाणी ग्रुप की ओर से जारी एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई थी.
बता दें कि अडाणी ग्रुप की 6 कंपनियां अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पोर्ट्स एंड SEZ, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडाणी पावर और दो अनलिस्टेड कंपनियां- अडाणी एयरपोर्ट्स और अडाणी रोड्स जल्द ही वैश्विक और घरेलू बाज़ार में बड़ा निवेश करने की योजना कर रही हैं. इसके लिए कंपनियां बॉन्ड जारी करके फंड इकट्ठा करेंगी. कुल फंड का 80 फीसदी फॉरेन मार्केट से और 20% डोमेस्टिक मार्केट से उठायेंगी.
कंपनी अंबुजा सीमेंट ने मौजूदा वित्त वर्ष यानी FY-2023-24 की दूसरी तिमाही में 644 करोड़ रु. का प्रॉफिट कमाया था. यह पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले करीब 370 फीसदी ज्यादा है.
ये भी देखें: अब प्रॉपर्टी में निवेश करना होगा आसान, सेबी ने इस नियम में किया बदलाव