देश की पूर्व सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया (air india)को बड़ा झटका लगा है. अमेरिकी सरकार(US government) ने एयर इंडिया पर 14 लाख डॉलर यानी करीब 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है. इसके अलावा एयर इंडिया को यात्रियों के 12.15 करोड़ डॉलर यानी 988 करोड़ रुपये लौटाने (refund)के लिए भी कहा गया है.
ये भी देखे: आज 8 अरब पार पहुंची दुनिया, जानिए कब भारत बनेगा सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश?
जानिए क्यों लगा जुर्माना
दरअसल कोविड-19 (covid-19) महामारी के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट्स के कैंसिल होने या उनके शेड्यूल में बदलाव से प्रभावित यात्रियों को टिकट के पैसे लौटाने में हुई देरी के कारण एयर इंडिया पर ये जुर्माना लगा है और रिफंड के आदेश आए हैं. हालांकि रिफंड में देरी के ये मामले टाटा समूह के हाथों एयर इंडिया का अधिग्रहण होने से पहले के हैं. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन (U.S. Department of Transportation)का कहना है कि एयर इंडिया की रिफंड पॉलिसी के तहत पैसेंजर्स को अपनी रिफंड पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी वजह से एयर इंडिया को आदेश दिया गया है कि वो यात्रियों को रिफंड करे और जुर्माना भी देना होगा.
ये भी पढ़े: PM मोदी बोले- दुनिया की सप्लाई चेन हुई प्रभावित, यूक्रेन युद्ध रोकने का रास्ता निकालना होगा
6 एयरलाइंस को दिया रिफंड का आदेश
अमेरिकी परिवहन विभाग ने सोमवार को कहा कि एयर इंडिया उन 6 एयरलाइंस में शामिल है, जिन्हें यात्रियों को रिफंड के रूप में कुल 60 करोड़ डॉलर लौटाने का निर्देश दिया गया है. एयर इंडिया के अलावा फ्रंटियर, (frontier) टीएपी पुर्तगाल, एयरो मेक्सिको, ईआई एआई और एविएंका एयरलाइंस (avianca airlines)पर भी अमेरिकी सरकार ने जुर्माना लगाया है.