भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से 36 दिनों में दो बार रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाया गया है. मंहगाई की मार झेल रहे ग्राहकों को अब बैंकों ने खुशखबरी दी है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) की दरों को बढ़ा दिया है. नई दरें 10 जून से प्रभावी हो गई हैं. उधर SBI ने भी FD पर मिलने वाले ब्याज की दरें (FD Rate) बढ़ाने का ऐलान किया है.
क्या होंगे नए FD Rate ?
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाले 7 से 14 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.75 फीसदी ब्याज देगा. ग्राहकों को 15 से 45 दिन पर 2.90 फीसदी, 46 से 90 दिन पर 3.25 फीसदी, 91 से 179 दिन पर 3.80 फीसदी ब्याज मिलेगा. बैंक 180 से 364 दिन के लिए 4.35 फीसदी ब्याज देगा. एक साल से दो साल के लिए 5.20 फीसदी और 2 से 3 साल के लिए 5.30 फीसदी ब्याज मिलेगा.
SBI भी देगा FD पर ज्यादा ब्याज
बतादें देश सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ही नहीं देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने भी महंगे होते लोन के बीच अपने करोड़ों ग्राहकों को खुशखबरी दी है. एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरें (FD Rate) बढ़ाने का ऐलान किया है. अभी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 12-24 महीने की अवधि की एफडी पर 5.10 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. इसी तरह 3 से 5 साल की अवधि के लिए ब्याज की दर 5.45 फीसदी है.
Madhya Pradesh: सांसद ने 15 किलो वजन कम कर कमाए 15 हजार करोड़, अब गडकरी क्यों फंसे?