देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मक्खन की किल्लत हो गई है. खुदरा बाजार के अलावा ग्रॉसरी ऐप पर भी अमूल बटर उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा अमूल क्रीम और घी की सप्लाई भी कम हुई है. कुछ ग्राहकों ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 20 से 25 दिनों से अमूल बटर की क्राइसीस है. वहीं उत्तर प्रदेश में 30-35% बटर की कमी बताई जा रही है. इतना ही नहीं अमूल बटर की कमी पंजाब और गुजरात में देखी जा रही है.
कहा जा रहा है कि दिवाली के बाद से ही बटर की अधिक डिमांड की वजह से ऐसी स्थिति बनी हुई है. आजतक की खबर के मुताबिक दिवाली त्योहार के दौरान दूध की खपत बढ़ने से डेयरी कंपनियां बड़े पैमाने पर मक्खन तैयार नहीं कर सकीं थीं. वहीं, दूसरी तरफ पशुओं में फैली लंपी बीमारी की वजह से दूध का उत्पादन घटा है, जिसकी वजह से मक्खन के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है.
हालांकि डेयरी कंपनी अमूल का कहना है कि कुछ दिनों में इसमें सुधार हो जाएगा. फिलहाल अमूल बटर का प्रोडक्शन पहले से बेहद ज्यादा किया जा रहा है.