अब “अमूल दूध पियेगा अमेरिका”, अमूल का दूध पहली बार विदेश में भी बिकने जा रहा है. इसकी शुरुआत अमेरिका से की जाएगी. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) एक सप्ताह के भीतर अमेरिकी बाजार में दूध पेश करेगा.
जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि जीसीएमएमएफ ने अमेरिकी बाजार में ताजा दूध का व्यापार करने वाले 108 साल पुराने सहकारी संगठन मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एमएमपीए) के साथ समझौता किया है, उन्होंने आगे यह भी कहा, कि दूध संग्रह और प्रोसेसिंग एमएमपीए करेगा, जबकि जीसीएमएमएफ विपणन और ब्रांडिंग का काम करेगा.
जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि, अमेरिकी बाजार में अमूल के 4 मुख्य प्रोडक्ट लांच किए जाएंगे जिसमें अमूल ताजा, अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल स्लिम एन ट्रिम शामिल है. मेहता ने आगे कहा कि ताजा दूध न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, शिकागो, वाशिंगटन, डलास और टेक्सास सहित अन्य शहरों में भी मिलेगा. जीसीएमएमएफ की इस पहल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की एनआरआई भारतीय और एशियाई आबादी को ध्यान में रखकर कंपनी ने इस कदम को उठाया है.
प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा है कि ,जीसीएमएमएफ भविष्य में पनीर, दही और छाछ जैसे ताजा दूध उत्पाद भी अमेरिकी बाजार में पेश करेगा.