Amul Milk Price Hike: देश की आम जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. दरअसल, अमूल (Amul Milk) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए देशभर में दूध के दाम 3 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने सभी प्रकार के दूध के दामों को 3 रुपये प्रति लिटर की बढ़ोतरी की है. वहीं, अब माना जा रहा है कि अमूल की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दूसरी कंपनियां भी अपने दूध प्रोडक्ट के दामों में बढ़ोतरी कर सकती हैं.
अमूल की ओर से नई लिस्ट जारी
अमूल की ओर से जो नई लिस्ट जारी की गई है, उसमें अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 27 रुपये, अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपये, अमूल ताजा 2 लीटर की कीमत 108 रुपये, अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत 324 रुपये, अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 33 रुपये और अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपये हो गई है.